लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2715
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. विश्व की प्रमुख जनजातियाँ हैं—

(a) एस्किमो
(b) खिरगीज
(c) बुशमैन
(d) उपरोक्त सभी
2. पिग्मी लोगों को सामूहिक रूप से क्या कहा जाता है?
(a) अचुआ
(b) भडूच
(c) कथुआ
(d) उपरोक्त कोई नहीं
3. लुंगलुलू बेसिन में पिग्मी किस नाम से जाने जाते हैं?
(a) वातवा
(b) बैबोड
(c) बालिया
(d) उपरोक्त सभी
4. वैबोड में पिग्मी प्रजाति किस नाम से जानी जाती है?
(a) बतवा
(b) बलिया
(c) बैबोड
(d) कठवा
5. पिग्मी क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा का औसत होता है-
(a) 100 सेमी0
(b) 120 सेमीo
(c) 150 सेमीo
(d) 200 सेमी0
6. पिग्मी लोग कैसा जीवन व्यतीत करते हैं?
(a) कृषि प्रधान
(b) नगरीय
(c) समुद्री
(d) आखेटी
7. पिग्मी लोगों के जीवन का आधार है-
(a) जंगली पौधे
(b) मछलिया
(c) वन्य पशुओ का शिकार
(d) ये सभी
8. किनकी झोपड़ियाँ मधुमक्खियों के छन्ने की भांति गोलाकार होती है?
(a) पिग्मी
(b) खिरगीज
(c) वुश मैन
(d) भसाई
9. एक पिग्मी गाँव में झोपड़ियों की संख्या होती है-
(a) 50-60
(b) 30-35
(c) 20-22
(d) 40-45
10. कद्दू अथवा लौकी की सूखी तूंबी का प्रयोग पिग्मी लोग किसलिए करते हैं?
(a) खाने के लिए
(b) खाना रखने के लिए
(c) सामान रखने के लिए
(d) पानी के लिए
11. पिग्मी लोगों के मुख्य हथियार हैं—
(a) धनुष
(b) तीर
(c) हल्के भाले
(d) ये सभी
12. पिग्मी लोग धनुष तीर का प्रयोग करते हैं—
(a) शिकार के लिए
(b) हाथी के शिकार के लिए
(c) मछली के शिकार के लिए
(d) ये सभी
13. पिग्मी लोग बहुत शौकीन होते हैं-
(a) केले के
(b) मछली के
(c) अमरूद के
(d) कन्दमूल के
14. बहुत चतुर शिकारी होते हैं?
(a) पिग्मी
(b) वुश मैन
(c) खिरगीज
(d) गोंड
15. पिग्मी लोगों का मुख्य भोजन क्या होता है?
(a) शिकार
(b) मछली
(c) कन्दमूल फल
(d) उपरोक्त सभी
16. कौन सी प्रजाति कद में बहुत छोटी होती है परन्तु भोजन बहुत अधिक करती है?
(a) खिरगीज
(b) वुशमैन
(c) थारू
(d) पिग्मी
17. कौन सी प्रजाति सब्जिया कच्ची ही खाता हैं?
(a) भोटिया
(b) थारू
(c) गद्दी
(d) पिग्मी
18. पिग्मी लोगों की औसत उंचाई होती है?
(a) 135 सेमी
(b) 125 सेमी
(c) 160 सेमी
(d) 165 सेमी
19.पानी से बहुत डरने वाली प्रजाति कौन सी है?
(a) वुशमैन
(b) पिग्मी
(c) खिरगीज
(d) नागा
20. किस प्रजाति की न तो कोई परम्परा होती है और न ही को धर्म?
(a) पिग्मी
(b) वुश मैन
(c) खिरगीज
(d) अफरीदी
21. किस प्रजाति के जल्दी ही समाप्त हो जाने का खतरा है?
(a) पिग्मी
(b) खिरगीज
(c) संथाल
(d) भील
22. खिरगीज लोगों का निवास स्थान है—

(a) मध्य एशिया
(b) पूर्व एशिया
(c) पूर्व एशिया
(d) पश्चिम एशिया
23. महासागरीय प्रभाव से मुक्त प्रजाति हैं?
(a) पिग्मी
(b) खिरगीज
(c) मसाई
(d) वुश मैन
24. किस प्रजाति के लोगों का जीवन घास के मैदानों पर निर्भर है?
(a) खिरगीज
(b) गद्दी
(c) पिग्मी
(d) मसाई
25. खिरगीज प्रजाति के लोगों के जीवन के महत्त्वपूर्ण अंग हैं?
(a) भेड़ों के झुण्ड
(b) घोड़े
(c) याक एवं ऊँट
(d) उपरोक्त सभी
26. खिरगीज लोगों द्वारा जो मौसमी परिवर्तन किया जाता है उसे कहा जाता है?
(a) ट्रांस ह्यरुमैन्स
(b) पारगमन
(c) परिवर्धन
(d) पशुचारण
27. किस प्रजाति के लोगों का जीवन घूमने-फिरने में ही व्यतीत हो जाता है?
(a) पिग्मी
(b) खिरगीज
(c) मसाई
(d) गद्दी
28. खिरगीजों का तम्बू बना होता है?
(a) भेड़ों के ऊन से
(b) कपड़े से
(c) उपरोक्त दोनों से
(d) घास फूस से
29. कम्बल से ही मेज कुर्सी एवं विस्तर कार्य लेने वाली जनजाति है?
(a) खिरगीज
(b) मसाई
(c) थारू
(d) वुश मैन
30. लकड़ी के बने वर्तनों में भोजन करते हैं-
(a) मसाई
(b) पिग्मी
(c) वुश मैन
(d) खिरगीज
31. खिरगीज लोगों के भोजन का प्रधान अंग है-
(a) दूध
(b) मांस
(c) उपरोक्त दोनों
(d) फल तथा कंदमूल
32. दूध को प्रायः खट्टा करके खाते हैं-

(a) खिरगीज
(b) मसाई
(c) वुशमैन
(d) गद्दी
33. एस्किमो जनजाति का निवास स्थान है-
(a) उत्तरी अमेरिका का ध्रुवीय क्षेत्र
(b) ग्रीन लैण्ड के तटीय भाग
(c) एशिया के सुदूर उत्तरी पूर्वी छोर
(d) उपरोक्त सभी
34. एस्किमो लोगों का जीवन पूर्ण रूप से आधारित होता है—
(a) शिकार
(b) जंगल
(c) फल-फूल
(d) उपरोक्त सभी
35. कथन A : एस्किमों लोगों का जीवन पूर्ण रूप से शिकार पर निर्भर होता है।
कारण R : ये समुद्रो के किनारे शरण लेते हैं।

कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा RA की सही व्याख्या है। (b) A तथा R दोनों सही है तथा RA की सही व्याख्या नहीं है। (c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलतपरन्तु R सही है।
36. एस्किमो लोगों द्वारा ग्रीष्म काल में प्रयुक्त तम्बुओं को कहा जाता है?
(a) टूपिक
(b) ल्यूपिट
(c) इग्लू
(d) उपरोक्त को नहीं
37. शीत ऋतु में स्किमो निवास करते हैं-
(a) इग्लू में
(b) टूपूकि में
(c) गुफाओं में
(d) स्लेट के घरों में
38. एस्किमो लोग किन मछलियों का शिकार करते हैं?
(a) सील
(b) वालरस
(c) नारवाल तथा वेलूजा
(d) उपरोक्त सभी
39. एस्किमो लोग खुले सागर में शिकार के लिए प्रुयक्त करते हैं?
(a) नौका
(b) वोट
(c) कयाक
(d) उपरोक्त सभी
40. ऐस्किमो लोगों के सुई और धागे बने होते हैं-
(a) मछलियों के चमड़े
(b) हड्डियों
(c) मछलियों के चमड़े एवं हड्डियों से
(d) लाहे के
41. पुरुषों एवं स्त्रियों के वस्त्रं समान होते हैं—
(a) एस्किमो लोगों के
(b) मलाई लोगों के
(c) खिरगीजों के
(d) उपरोक्त सभी के
42. एस्किमो लोगों के वस्त्र बने होते हैं-
(a) कपड़े से
(b) ऊन से
(c) रेशे से
(d) चमड़े से
43. ऐस्किमो प्रजाति में चमड़े तैयार करने का कार्य कौन करता है?
(a) पुरुष
(b) बच्चे
(c) स्त्रियां
(d) ये सभी मिलकर
44. ऐस्किमो लोगों के हथियार बने होते हैं?
(a) पशुओं की हड्डियों
(b) चमड़े
(c) उपरोक्त दोनों से
(d) लोहे से
45. ऐस्किमो लोगों के तीर एवं धनुष बने होते हैं-
(a) हड्डियों से
(b) चमड़ों से
(c) (a+b) दोनों से
(d) उपरोक्त किसी से नहीं
46. कुत्तों को हाँकने के लिए ऐस्किमो लोगों के कोड़े बने होते हैं?
(a) चमड़े
(b) हड्डियों
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त किसी से नहीं
47. ऐस्किमो जाति के लोग समान ढोने के लिए प्रयोग करते हैं-
(a) गाड़ी
(b) ठेला गाड़ी
(c) स्लेज
(d) बैलगाड़ी
48. एस्किमो लोगों की स्लेज बनी होती है-
(a) चमड़े से
(b) हड्डी से
(c) उपरोक्त दोनों से
(d) लकड़ी से
49. ऐस्किमो लोग धरातल पर शिकार करते हैं?
(a) कैरिबाऊ
(b) चिड़िया
(c) उपरोक्त दोनों
(d) समुद्री कुत्ता
50. बुशमैन जनजाति का निवास स्थान है?
(a) कालाहारी मरुस्थल
(b) अफ्रीका महाद्वीप में दक्षिण की ओर पश्चिमी तट पर
(c) व्यापारिक हवाओं की पेटियों में
(d) उपरोक्त सभी
51. वुशमैन जनजाति की जनसंख्या कितनी है?
(a) 20 हजार
(b) 10 हजार
(c) 50 हजार
(d) 10 लाख
52. वुशमैन प्रजाति की जनसंख्या निवास करती है?
(a) थार मरुस्थल
(b) गोवी मरुस्थल
(c) कालाहारी मरुस्थल
(d ) अरब प्रायद्वीप
53. बुशमैन मूल जनजाति हैं?
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) मध्य एशिया,
54. कौन जनजाति नीग्रायड जाति के मूल निवासियों से समानता रखती है?
(a) ऐस्किमो
(b) मसाई
(c) खिरगीश
(d) वुश मैंन
55. वुश मैन प्रजाति की विशेषतायें हैं --
(a) जबड़ा बाहर निकला हुआ
(b) आँखे चौडी
(c) उदर बहुत बड़ा
(d) उपरोक्त सभी
56. वुश मैन लोगों की चारित्रिक विशेषतायें हैं-
(a) शिकारी होते हैं
(b) सुस्त होते हैं
(c) आलसी तथा जाहिल होते हैं
(d) उपरोक्त सभी
57. वुशमैन लोगों की सामान्य लम्बाई होती है-
(a) 1.5 मी0
(b) 1.10 मी0
(c) 1.40 मी0
(d) 1.25 मी
58. वुशमैन जनजाति की विशेषतायें हैं-
(a) बाल बिखरे तथा लहरदार
(b) आंखे चौड़ी
(c) ऊंचाई 115 मी0
(d) ये सभी 
59. वुश मैन लोग होते हैं-
(a) सुस्त
(b) आलसी
(c) जाहिल
(d) उपरोक्त सभी
60. बहुत अंध विश्वासी होते हैं-
(a) खिरगीज
(b) पिग्मी
(c) वुशमैन
(d) गद्दी
61. वुशमैन लोग पूजा करते हैं?
(a) देवी-देवताओं
(b) ब्रह्मा
(c) जीसस
(d) बैल
62. भूत-प्रेतों में बहुत विश्वास करने वाली प्रजाति है—
(a) पिग्मी
(b) गुद्दी
(c) संथाल
(d) बुशमैन
63. बुशमैन लोगों का आवास होता है?
(a) पत्थर की गुफायें
(b) झाड़ियां
(c) घास-फूस के छप्पर
(d) उपरोक्त सभी
64. जमीन पर सदा सोने वाली प्रजाति है-
(a) मसाई
(b) अफरीदी
(c) संथाल
(d) बुशमैन
65. कौन सी प्रजाति हिंसक पशुओं से बचने के लिए कुत्तों की भाँति जमीन में खोदे हुये गड्ढ़ों में रहती हैं?
(a) मसाई
(b) सेमोग
(c) एस्किमों
(d) बुशमैन
66. किस प्रजाति के बर्तनों में शुतुरमुर्ग के अंडों के खोलो का विशेष स्थान होता है?
(a) बुशमैन
(b) मसाई
(c) खिरगीग
(d) पिग्मी
67. बुशमैन के मुख्य औजार हैं-
(a) धनुषबाण
(b) झाड़ी
(c) चाकू तथा अग्निदण्ड
(d) उपरोक्त सभी
68. 'थ्रोइंगस्तिक' का प्रयोग किया जाता है-
(a) खिरगीज
(b) मसाई
(c) लोचा
(d) बुशमैन
69. बुशमैन लोग किन पशुओं का शिकार करते हैं?
(a) जेम्सवाक
(b) जेब्रा
(c) जिराफ
(d) उपरोक्त सभी
70. बुशमैन लोगों का चावल होता है?
(a) धान का
(b) चींटी का
(c) दीमख का
(d) मक्खियों का
71. बुशमैन के भोजन में प्रमुखता होती है?
(a) आखेट से प्राप्त भोजन
(b) मछलियां
(c) जड़ें तथा फल
(d) उपरोक्त सभी
72. किस प्रजाति के लोग आधी भेड़ अकेले खा जाते हैं?
(a) खिरगीज
(b) संथाल
(c) बुशमैन
(d) गद्दी
73. बुशमैन के भोजन के आनन्ददायी पदार्थ हैं-
(a) दीमख
(b) चीटियां तथा इनके अण्डे
(c) छोटे-छोटे कीड़े
(d) उपरोक्त सभी
74. शिकार के लिए जिराफ जैसे तीव्रगामी पशुओं का पीछा पचासों मील तक कर सकते हैं-
(a) बुशमैन
(b) पिग्मी
(c) खिरगीज
(d) बद्दू
75. 'बुशमैन का चावल' कहा जाता है-
(a) चिटियों को
(b) दीमख को
(c) मधुमक्खी को
(d) छोटे-छोटे कीड़े 
76. बुशमैन के लिए विशेष उत्सवों के पकवान जैसे होते हैं-
(a) तरबूज
(b) बेर
(c) कन्दमूल
(d) उपरोक्त सभी
77. किस जनजाति के लोगों को कई दिनों तक बिना भोजन तथा पानी के रहना पड़ता है?
(a) बुशमैन
(b) पिग्मी
(c) खिरगीज
(d) अफरीदी
78. बुशमैन के एक दल में कितने लोग होते हैं?
(a) 20
(b) 25
(c) 35
(d) 20 से कम
79. शिकार की सफलता के लिए जादू-टोने का भी प्रयोग करते हैं?
(a) पिग्मी
(b) ऐस्किमो
(c) बुशमैन
(d) मसाई
80. किस प्रजाति के लोग बड़े उत्साही, शक्तिशाली, परिश्रमी, तीव्र दृष्टि व स्मृति वाले होते हैं-
(a) खिरगीज
(b) पिग्मी
(c) मसाई .
(d) बुशमैन
81. मसाई यायावर समूह का निवास स्थान है—
(a) अफ्रीका महाद्वीप के पूर्वी घास के मैदानों में
(b) सहारा मरुस्थल में
(c) गोवी मरुस्थल में
(d) मध्य एशिया में
82. कौन सी जनजाति नीग्रो तथा भूमध्य सागरीय प्रजाति की सम्मिश्रण है?
(a) पिग्मी
(b) खिरगीज
(c) मसाई
(d) बद्दू-
83 किस जनजाति का निवास क्षेत्र 1° उत्तरी अक्षांश व 5° दक्षिणी अक्षांश के मध्य एलेगन पर्वत की ऊँचाई पर फैला हुआ है?
(a) मसाई
(b) अफरीदी
(c) बद्दू
(d) बुशमैन
84. मसाई लोग पाये जाते हैं-
(a) एलेगन पर्वत की ऊचाई पर
(b) दरार घाटी के पठारी भाग मे
(c) किलिमंजारो पर्वत के निचले भाग में
(d) उपरोक्त सभी
85. 'किप्सगी' समुदाय के लोग पाये जाते हैं—-
(a) तंजानिया में
(b) दरार घाटी में
(c) सहारा मरुस्थल में
(d) गोवी मरुस्थल में
86. नीग्रो तथा भूमध्य सागरीय मिश्रण की जनजाति हैं-
(a) अफरीदी
(b) मसाई
(c) खरिगीज
(d) ऐस्किमों
87. मसाई जनजाति के शारीरिक लक्षण क्या होते हैं?
(a) छरहरे एवं लम्बे
(b) हाथ-पाँव पतले
(c) अंगलियां लम्बी
(d) उपरोक्त सभी
88. मसाई लोगों में प्रत्येक परिवार का अलग-अलग पड़ाव होता है। जिसे कहते हैं?
(a) स्क्राल
(b) पिद्दी
(c) क्राल
(d) अत्था
89. एक क्राल में झोपड़ियों की संख्या होती है-
(a) 20
(b) 40
(c) 50
(d) 20 से लेकर 50
90. किनकी झोपड़िया अण्डाकार व सटी हुई होती हैं?
(a) खिरगीज
(b) बद्दू
(c) पिग्मी
(d) मसाई
91. मसाई लोग पशुपालक होते हुए भी होते हैं—
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) फल-फूल खाने वाले
(d) सर्वभक्षी
92. मसाई लोगों के भोजन में प्रधानता होती है-
(a) रक्त
(b) मांस
(c) शाकाहार
(d) (a+b) दोनों
93. किस प्रजाति के लोग रक्त का सेवन दूध के साथ मिलाकर करते हैं?
(a) मसाई
(b) खिरगीज
(c) ऐस्किमो
(d) पिग्मी
94. मसाई लोगों को किसका सेवन अत्यधिक प्रिय है?
(a) मधु
(b) मांस
(c) केला
(d) रक्त
95. मसाई लोगों की वास्तविक संपत्ति होती है-
(a) पशुधन
(b) खेत
(c) झोपड़ी
(d) शिकार
96. किस जनजाति द्वारा दूध रखने के लिए लौकी की तुम्बी का प्रयोग किया जाता है?
(a) मसाई
(b) पिग्मी
(c) खिरगीज
(d) अफरीदी
97. पालतू पशुओं को मारना किस समाज में पूर्णतः वर्जित हैं?
(a) लेप्चा
(b) भोटिया
(c) नाया
(d) मसाई
98. पशुओं को त्योहारों आदि के अवसर पर मारने के लिए मसाई लोग किसे नियुक्त करते हैं?
(a) वोडरोबों लोगों को
(b) पिग्मी लोगों को
(c) लेप्चा लोगों को
(d) उपरोक्त किसी को नहीं
99.किस समुदाय में मांस पकाने का कार्य घरों के बाहर एकान्त में चट्टानों की ओट में किया जाता है?
(a) खिरगीज
(b) नागा
(c) संथाल
(d) मसाई
100. मसाई परिवारों में बोझा ढोने के लिए पाला जाता है-
(a) बैल
(b) गधे
(c) साड़
(d) खच्चर
101. मसाई समुदाय में बोझा ढोने के लिए कभी भी प्रयोग नहीं किया जाता?
(a) बैल
(b) गाय
(c) (a+b) दोनों
(d) ऊँट
102. सेमांग जाति के लोग निवास करते हैं-
(a) दक्षिणी थाइलैंड
(b) मलाया की पहाड़ियों में
(c) (a+b) दोनों
(d) अफ्रीका
103. सेमांग लोगों की शारीरिक विशेषतायें होती हैं-
(a) गहरा भूरा रंग
(b) नाक चौड़ी
(c) होंठ मोटे बाल घुंघराले तथा काले 
(d) उपरोक्त सभी
104. सेमांग लोगों की औसत ऊँचाई होती है-
(a) 1.15 मी0
(b) 1.65 मी0
(c) 1.40 मी0
(d) 1.70 मी0
105. सेमांग अर्थव्यवस्था आधारित है—
(a) खेती
(b) पशुपालन
(c) वनोत्पाद
(d) उपरोक्त सभी
106. सेमांगों की झोपड़ियाँ बनी होती है—
(a) बांस से
(b) चमड़े से
(c) खजूर के पत्तों से
(d) घास-फूस में
107. सेमांग लोग मुख्यतः होते हैं-
(a) मांसाहारी
(b) शाकाहारी
(c) सर्वपक्षी
(d) नरभक्षी
108. किसके भोजन में जंगली रतालू का प्रयोग मुख्य रूप से होता है?
(a) मसाई
(b) सेमांग
(c) खिरगीज
(d) पिग्मी
109. सेमांग लोगों का मुख्य औजार है-—-
(a) चाकू
(b) कुल्हाड़ी
(c) धनुष-बाण
(d) हल्का भाला
110. मसाई जनजाति के लोगों का परम्परागत अधिकार क्षेत्र होता है?
(a) 20 किमी0
(b) 25 fatto
(c) 30 किमी0
(d) 40 किमी0
111. गद्दी जनजाति का निवास स्थान है—
(a) हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में
(b) कांगड़ा में
(c) नुरपुर तथा पालम तहसील
(d) उपरोक्त सभी
112. गद्दी लोग अपने मकान बनाते हैं-
(a) पत्थर
(b) स्लेट
(c) घास-फूस
(d) उपरोक्त सभी से
113. गद्दी लोगों द्वारा बकरी के ऊन से बनाया गया सुन्दर वस्त्र कहलाता है-
(a) पोबी
(b) फर
(c) डबाई
(d) उपरोक्त कोई नहीं
114. गद्दी लोगों का मुख्य भोजन होता है-
(a) दूध-दही
(b) गेंहू, मक्का तथा बाजरा
(c) जई, दाल तथा आलू
(d) उपरोक्त सभी
115. गद्दी लोगों द्वारा उत्सवों तथा शादी, विवाह के अवसर पर पी जाने वाली शराब कहलाती है?
(a) कच्ची दारू
(b) लुक्री.
(c) धाह
(d) उपरोक्त कोई नहीं
116. गद्दी परिवार की मुख्य संपत्ति होती है—
(a) भेड़े
(b) बकरियाँ
(c) (a+b) दोनों
(d) ऊँट
117. गद्दी लोगों का गौण पेशा क्या है?
(a) कृषि
(b) पशुपालन
(c) आखेट
(d) उपरोक्त कोई नहीं
118. गद्दी लोगों द्वारा उगाई जाने वाली मुख्य फसलें हैं?
(a) गेहूं तथा मक्का
(b) बाजरा तथा जौ
(c) जई, दालें तथा आलू
(d) उपरोक्त सभी
119. गद्दी लोग किस धर्म को मानते हैं?
(a) इस्लाम
(b) ईसाई
(c) हिन्दू
(d) सिक्ख
120. गद्दी लोगों में कौन सी जातियां पायी जाती है?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय तथा राजपूत
(c) ठाकुर तथा रथा
(d) उपरोक्त सभी
121. गद्दी लोग उपासक होते हैं-
(a) शिव
(b) ब्रह्मा
(c) कृष्ण
(d) काली
122. गद्दी पुरुषों में पाया जाता है—
(a) एक विवाह
(b) बहु विवाह
(c) अविवाहित रहने की प्रथा
(d) ये सभी
123. 'चुकची' जनजाति कहाँ से हैं?
(a) टुण्ड्रा प्रदेश
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(c) विषुवत्रेखीय प्रदेश
(d) उपर्युक्त सभी
124. एस्किमो का मुख्य पेशा है :
(a) कृषि
(b) शिकार
(c) खनन
(d) पशुचारण
125. अल्टाई और पामीर के पठार के जनजाति जाने जाते हैं :
(a) खिरगीज
(b) कज्जांक
(c) मंगोल
(d) तरांची
126. 'टेरा डेलफ्यूजियन' एक शिकारी जनजाति है :
(a) एशिया की
(b) यूरोप की
(c) अफ्रीका की
(d) दक्षिणी अमेरिका की
127. नागा संबंधित है
(a) ऑस्ट्रेलॉयड
(b) इण्डो- मंगोलॉयड
(c) काकेसॉयड
(d) नीग्रोइड
128. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
            I                       II
(1) टिम्बकटू         (a) वोल्गा
(2) वोल्गाग्राद        (b) नाइजर
(3) खातुर्म             (c) टेम्स
(4) लन्दन             (d) नील
कूट :
        1        2        3        4
(a)     a        b        c        d
(b)     d        c        b        a
(c)     b        a        d        c
(d)     b        c        d        a
129. कौन सी जनजाति भारतीय प्रायद्वीप की नहीं है ?
(a) कडार
(b) मालापंतरम
(c) पलियान
(d) सिनोई मलेशिया -
130. मध्य एशिया में कल्मुक लोग कितनी बार मौसमी स्थानान्तरण करते हैं
(a) चार बार
(b) पाँच बार
(c) छः बार
(d) सात बार
131. 'बचूना' जाति पाई जाती है :
(a) कालाहारी मरुस्थल में
(b) सहारा मरुस्थल में
(c) थार मरुस्थल में
(d) टुण्ड्रा प्रदेश में
132. 'लैबोन' मसाई के होते हैं :
(a) धार्मिक नेता
(b) राजनीतिक नेता
(c) ग्राम प्रधान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
133. एस्किमो की नाव कहलाती है. :
(a) इनुइत
(b) कयांक
(c) इग्लू
(d) ट्यूपिक
134. भूमध्यरेखीय वनों के कांगों बेसिन में रहने वाली जनजाति का नाम है

(a) पिग्मी
(b) बुशमैन
(c) खिरगीज
(d) सेमांग
135. मध्य एशिया में रहने वाली प्रमुख आदिम जाति है :
(a) यूकाधिर
(b) पिग्मी
(c) खिरगीज
(d) याकूत
136. पश्चिम बंगाल के आवासियों में लगभग 60 प्रतिशत में कहाँ के लोग नहीं आते हैं?.
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) ओडिशा.
(d) राजस्थान
137. मध्य एशिया स्टेपी क्षेत्र के लोग कौन हैं?
(a) खिरगीज
(b) कज्जाक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
138. निम्नलिखित में से कौन टुण्ड्रा प्रदेश में नहीं पाए जाते हैं?
(a) एस्किमो
(b) खिरगीज
(c) कज्जाक
(d) बुशमैन
139. जापान के आदिम लोग हैं :
(a) ऐनू
(b) बंतू
(c) सकाई
(d) वेद्दा
140. .............अनामियो की भूमि है।
(a) वियतनाम
(b) मलेशिया
(c) बर्मा
(d) थाइलैण्ड
141. लॉग हाउस बनाया जाता है :
(a) बर्फ से
(b) पत्थर से
(c) लकड़ी से
(d) इनमें से सभी में
142. निम्न में से कौन मंगोलाइड समूह से नहीं है?
(a) याकूत
(b) रेड इंडियन
(c) शेमयेड्स
(d) बन्टूस
143. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) ऐनस अर्जेंटीना में पाए जाते हैं
(b) मैगोलाइड्स ग्रह पर निवास करने वाली सबसे शुरूआती जाति थी
(c) होटेंटोट निग्रोइड जाति से हैं
(d) खोल्सनोइड में होटेंटोटा और बुशमैन दोनों शामिल हैं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 जनसंख्या
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मानव अधिवास
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 प्रजाति
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
  38. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
  41. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  42. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book